इंदौर के बाद अब रतलाम के मेडिकल कॉलेज में रैगिंग: मारे थप्पड़

रतलाम (Ratlam) के सरकारी मेडिकल कॉलेज ( Government Medical College) से रैगिंग (Ragging) का मामला सामने आया है।
हॉस्टल (Hostel) में जूनियर्स को कतार में खड़ा कर सीनियर्स ने रैगिंग (Ragging) ली व थप्पड़ मारे।
इतना ही नहीं, मौके पर पहुंचे वार्डन (Warden) डॉ. अनुराग जैन से भी सीनियर स्टूडेंट्स (Senior Students)ने बत्तमीज़ी की और उन पर शराब की बोतलें फेंकी।
मेडिकल कॉलेज (Medical College) में रैगिंग का ये मामला दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। जिसका वीडियो (Video) अब सामने आया है।
कॉलेज (College) की अनुशासन समिति इस मामले में जांच कर रही है। समिति ने दोषी सीनियर छात्रों पर कार्रवाई की बात कही है।
साथ ही मेडिकल कॉलेज मैनेजमेंट ने वीडियो (Video) पर खुद ही संज्ञान लेते हुए अनुशासन समिति को जांच के लिए कहा है।
वीडियो (Video) में साफ़ नज़र आ रहा है कि जूनियर छात्रों (Junior Students) को लाइन में खड़ा कराया गया है साथ ही सभी जूनियर्स सिर झुकाए खड़े हैं।
व सीनियर्स उनसे बत्तमीज़ी कर रहे हैं और थप्पड़ मार रहे हैं। रैगिंग करने वाले सीनियर स्टूडेंट्स की पहचान हो गई है। और उनपर कार्यवाही तय है।
आपको बता दे कि तीन दिन पहले इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज (MGM Medical College) में भी रैगिंग का मामला सामने आया था।
वहीं एंटी रैगिंग कमेटी (Anti Ragging Committee) को प्रारंभिक पड़ताल में रैगिंग के कई सुबूत मिले हैं।
कमेटी के कहने पर कॉलेज की ओर से पुलिस (Police) ने अज्ञात सीनियर स्टूडेंट्स के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था।
बता दे कि सीनियर स्टूडेंट्स, फर्स्ट ईयर के स्टूडेंटस की तीन माह से रैगिंग ले रहे थे। सीनियर स्टूडेंट्स अपने जूनियर्स को उनके साथियों के साथ अप्राकृतिक संबंध (Unnatural Sex) करने को बाध्य करते थे। साथ ही छात्राओं पर अश्लील कमेंट्स भी करवाते थे।
महिमा शर्मा